भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिले नेत्र नेत्रों में जाकर / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिले नेत्र नेत्रों में जाकर, श्रवण मिले श्रवणों में सत्य।
मिलीं अन्य इन्द्रिय सारी प्रियके इन्द्रिय-समूह में नित्य॥
हृदय हृदयमें मिला, समाये प्राण सदा प्रियतम के प्राण।
एकरूप हो गये, रहा रंचक भी नहीं भिन्नता-भान॥
किसको कौन समर्पित, किसमें कौन हु‌आ कब कैसे लीन।
प्रियतम है या प्यारी, कौन बताये यह सुधि-बुधिसे हीन॥