भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिस्टर शरद / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
मिस्टर शरद
लगाकर हैट,
चले खेलने
लेकर बैट।
हाथों में
पहने दस्ताने,
चाल गजब की
मारे ताने।
इधर घुमाया
उधर घुमाया,
बल्ला अपना
खूब चलाया।
मारे चौके,
मारे छक्के,
देख-देख सब
हक्के-बक्के।
पर आया जब
चिल्ला जाड़ा,
आते ही वह
खूब दहाड़ा।
भूले तिकड़ी
छोड़ अखाड़ा,
सी-सी पढ़ने
लगे पहाड़ा।