मीता दास / परिचय
लेखकीय नाम : मीता दास
जन्म- 12 जुलाई 1961, जबलपुर (म. प्र.)
शिक्षा- बी.एससी.
हिंदी और बांग्ला भाषा में कविता, कहानी, लेख, अनुवाद और संपादन
प्रकाशित ग्रंथ- ‘अंतर मम’ काव्य संग्रह, बांग्ला भाषा
नवारुण भट्टाचार्य की कविताओं के अनुवाद, ‘भारतीय भाषार ओंगोने’ (अनुवाद हिंदी कवियों का बांग्ला भाषा में अनुवाद) ‘संग्रहालोये काटा पा’ (अग्निशेखर की अनूदित कविताएं), ‘पाथुरे मेये’ (बांग्ला काव्य संकलन), ‘काठेर स्वप्न’ हिंदी की प्रतिनिधि कहानियों का बांग्ला अनुवाद, जोगेन चौधुरी की दो संस्मरण पुस्तिकाओं का हिंदी अनुवाद, नवारुण भट्टाचार्य, सुकान्त भट्टाचार्य की कविताओं के अनुवाद प्रकाशन। जोगेन चौधुरी की कविताओं का हिंदी अनुवाद, समकालीन हिंदी कहानियों के बांग्ला अनुवाद का संकलन प्रकाशित।
दूरदर्शन और आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण।
हिंदी एवं बांग्ला कहानी एवं कविताओं का लगारत लेखन एवं रेखांकन का प्रकाशन और संपादन।
कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में लेखन।
सम्मान- खूबचंद बघेल सम्मान, राष्ट्रभाषा प्रचार प्रसार समिति से महात्मा गांधी सम्मान, बांग्ला में- कवि रवींद्र सूर सम्मान। प्रेमचंद अगासदिया सम्मान, सप्तवर्णी सम्मान (भारतीय भाषाओं से अनुवाद के लिए)