भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुखौटा / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


खूंखार जानवरों के बीच
लकड़ी बीनने वाला
सिर के पीछे तरफ
लगा लेता है मुखौटा

मुखौटे को सच मान
जानवर आक्रमण के पहले
सोचते हैं कईं बार

इस तरह बीन ली जाती हैं लकडियां
जीवन इस तरह
एक दिन और बच जाता है