भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुखौटे / तारादत्त निर्विरोध
Kavita Kosh से
श्याम बनेगा शेरू अपना गीत
बनेगा बन्दर शिल्पा बिल्ली दूध
पीएगी बैठी घर के अन्दर बबलू
भौं भौं करता कु़त्ता पल पल धूम मचाएगा
मोटू अपना हाथी बनकर झूमे सूंड हिलाएगा
होगी फिर इन सबकी मस्ती गाती
होगी बस्ती खुश होगा हर एक जानवर
खुशियॉं कितनी सस्ती हा हा ही ही
मैं भी मैं भी लगा मुखौटा गाऊँ
तुम हाथी तुम शेर बने तो मैं भालू बन
जाऊं आहा कितने हम जंगल के प्यारे प्यारे वासी
देख हमारे खेल नियारे जाती रहे उदासी