भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझ से बढ़ कर है कहीं उन का मक़ाम ऐ साक़ी / ज़ेब उस्मानिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझ से बढ़ कर है कहीं उन का मक़ाम ऐ साक़ी
मस्त रहते हैं जो बे-बादा-ओ-जाम ऐ साक़ी

क़तरे क़तरे को फिरें तेरे सुबू-कष लाचार
है ये किस के लिए ग़ैरत का मक़ाम ऐ साक़ी

मर्हमत से तिरी हो जाएँ न मय-कष-बद-दिल
संग-दिल है तिरी महफ़िल का निज़ाम ऐ साक़ी

‘जेब’ भी अर्ज़-ए-हक़ीक़त में है अक्सर मोहतात
अहल-ए-महफ़िल में ये एहसास है आम ऐ साक़ी