भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको क्या दुनिया से डर है / रूपम झा
Kavita Kosh से
मुझको क्या दुनिया से डर है
जब तू ही मेरे भीतर है
वो मुझको नापेगा कैसे
उसका क़द ख़ुद बित्ता भर है
मुझको क्या करना काशी से
मेरा घर, मेरा मगहर है
रोज़ अँधेरा देह नोचता
आख़िर कैसा सभ्य शहर है
मुझको मत पैसे दिखलाओ
मोल मेरा ढाई आखर है
हिन्दी, उर्दू में तुम बाँटो
मेरा हिन्दुस्तानी स्वर है
सब कुछ है किरदार जहाँ में
कीमत क्या, बस एक नज़र है