भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको पागल बना रहे हो तुम / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
मुझको पागल बना रहे हो तुम
भीड़ ख़ासी जुटा रहे हो तुम
इस क़दर खो गये हो दौलत में
मुफ़लिसों को रुला रहे हो तुम
अपनी नादानियों पे हो नाज़ां
मुझपे तोहमत लगा रहे हो तुम
दर्ज इतिहास में तो हूँ लेकिन
फिर भी मुझको भुला रहे हो तुम
सबसे मिलते हो सब तुम्हारे हैं
ग़ैर मुझको बना रहे हो तुम
जाने कितने दिलों से खेले हो
कब किसी के सदा रहे हो तुम
ज़ुल्म पर ज़ुल्म क्या कहें ‘देवी’
मेरी चीख़ें दबा रहे हो तुम