भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे संतोष है / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
बची है धरती में जन्म देने की शक्ति
बचा हई बादलों में भूरा रंग
मुझे संतोष है
बची है लकड़ी में आग
बचा है नींद में स्वप्न
मुझे संतोष है
बच गई हो
ओस की बूँद की तरह
बच्चे की जिद की तरह
मुझमें थोड़ा-सा तुम
मुझे संतोष है।