भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुलाक़ात / वीरा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात भर के बाद

दरवाज़े खोले

तो

रोशनी के साथ

धूप भी आई थी

चुपके से

जब तक मैंने

उसके लिए बिस्तर बिछाया

वह सीढ़ियाँ उतर रही थी।


(रचनाकाल : 1983)