भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुस्कुराऊंगा,गुनगुनाऊंगा / रमेश 'कँवल'
Kavita Kosh से
मुस्कराउंगा, गुनगुनाउंगा
मैं तेरा हौसला बढ़ाउंगा
रूठने की अदा निराली है
जब तू रूठेगा, मैं मनाउंगा
क़ुरबतों के चिराग़ गुल करके
फ़ासलों के दिये जलाउंगा
जुगनुओं-सालिबास पहनूंगा
तेरी आंखों में झिलमिलाउंगा
मेहर बांहो गाजबवो जाने-'कंवल’
उसकी गुस्ताखियां गिनाउंगा