भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत नशा है निहारा करेगा / सुजीत कुमार 'पप्पू'
Kavita Kosh से
मुहब्बत नशा है निहारा करेगा,
दुबारा करेगा तिबारा करेगा।
कभी ज़ोर दिल पर चला ना चलेगा,
सताकर न कोई किनारा करेगा।
छुपा के दिखा के कभी वह चुरा के,
दीवाना जो होगा इशारा करेगा।
न डरता ख़ुदी से न बंदों से डरता,
सजा ग़र मिले तो बिसारा करेगा।
सुबह-शाम दिन-रात गजरा लिए वो,
गली में डगर में पुकारा करेगा।
कभी अक्स लेके कभी लेके दर्पण,
ख़यालों में सपने संवारा करेगा।