भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत नहीं / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
नहीं अब किसी से मुहब्बत नहीं
मुझे ज़िंदगी की ज़रूरत नहीं
कोई रोज़ था जब तिरा साथ था
तिरे हाथ में जब मिरा हाथ था
तिरे वास्ते जीता मरता था मैं
ज़माने की परवा न करता था मैं
अजब सा मुहब्बत का एहसास था
तिरे प्यार पर कितना विश्वास था
मुझे ज़िन्दगी कितनी प्यारी थी तब
ख़ुदा जाने क्यूँ मुझको लगता है अब
कि अब ज़िन्दगी की ज़रूरत नहीं
मुझे अब किसी से मुहब्बत नहीं