भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृत्यु / शक्ति चट्टोपाध्याय / मीता दास
Kavita Kosh से
जल रही है इस श्मशान में
ढेरों लकड़ियाँ
जलना मुझे भी अच्छा लगता है,
खूब अच्छा लगता है
पर मैं जलना चाहता हूँ
किसी नदी के तट पर ।
कारण, एक समय ऐसा आता है
आ भी सकता है जब
आग असहनीय सी लगने लगती है
नदी के तट पर
और मुर्दा भी माँग ही सकता है
आचमनी भर जल ।
तब वह मृत्यु नहीं हो पाती सफल,
कभी हो भी नहीं सकती सफल ।
मीता दास द्वारा मूल बांग्ला से अनूदित