मेरा घर मेरा ख्वाब / निशा माथुर
मेरे सपनों का घर-आंगन, दुआ में तुमको मांगा करती हूँ,
अपने तकिये के नीचे रोजाना इक ख्वाब सुलाया करती हूँ।
छोटी-छोटी खुशियो से चाहत की दीवार सजायी मैनें,
अरमानों के लहू से रंग कर फिर बन्दनवार बनायी मैने।
कुछ प्यार भरे गुलदस्ते में यूं मौहब्बत के फूल खिलाए,
मेरे जज्बातों को लफजों में अपने परिभाषित कर जाए.
अब उस चांद को छूने की, मैं सीढी भी बनाया करती हूँ,
अपने तकिये के नीचे रोजाना इक ख्वाब सुलाया करती हूँ।
मधुर मलय-सी आरती को संध्या गीतो में गुनगुनाती,
घर की कुलदेवी को रोजाना मन्नत करती धोक नवाती।
तुलसी के क्यारे में आशाओं के यूं दीप जलाए मन से,
निष्चल, कान्त और पवित्रता का सम्प्रेषण तनमन से।
अब धूं-धूं करती राई मिर्ची से यूं नजर उतारा करती हूँ
अपने तकिये के नीचे रोजाना इक ख्वाब सुलाया करती हूँ।
गहन निराशा मे, डूबे, उतराये, पर कभी हाथ ना छोङा,
उलझे धागों को सुलझाया पर खुद रिश्तो को ना तोङा।
मनवार बनायी ओढनी धानी, उसपे त्याग का गोटा टांका,
मान मनौवल अपने रूठों संग, चुन-चुन कर हटाया कांटा।
इस आलय में कितनें ही अब मैं किरदार निभाया करती हूँ,
अपने तकिये के नीचे रोजाना इक ख्वाब सुलाया करती हूँ।
कतरे कतरे हिज्जे-हिज्जे से जब कभी ये अन्तर्मन शिथलाया,
शरद-सी अलसायी सुबह, शाम की शोखियों से उसे सजाया।
पत्तियों पर जमीं ओस पर मैंने संभावनाओं के फूल खिलाये,
ख्वाब फलक पर बौराये और फिर गीली लकङी से स्वप्न पकाये।
अब आंखों के काजल से कोने-कोने में टीका लगाया करती हूँ
अपने तकिये के नीचे रोजाना इक ख्वाब सुलाया करती हूँ।