Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 15:12

मेरी मम्मी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

मेरी मम्मी, मेरी मम्मी
मेरी ही बस मेरी मम्मी
ना भैया की, न बहना की
ये तो हैं मेरी ही मम्मी
लोरी गाती मेरी मम्मी
मुझे सुलातीं मेरी मम्मी
सुबह जगातीं मेरी मम्मी
मधुर प्रभाती गातीं मम्मी
दूध पिलाती मेरी मम्मी
प्यार मुझी को बांटती मम्मी
होमवर्क करवाती मम्मी
मुझे पढ़ाती मेरी मम्मी
प्यार भरी हैं मेरी मम्मी
मेरी मम्मी प्यारी मामी