भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे अंतर में छा जाओ / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरे अंतर में छा जाओ
जनम-जनम की प्यास बुझे, प्रभु! ऐसा रस बरसाओ
 
कितने भी दो आगे-आगे
शिशु को राज-भोग मुँहमाँगे 
अपने घर की सुधि जब जागे
उनसे भुला न पाओ
 
बीत गए दिन खेल खिलाते
कभी हँसाते, कभी रुलाते
क्यों पल भी जो ठहर न पाते
वही खिलौने लाओ
 
पत रख ली तुमने मीरा की
मिली सूर को बाँकी झाँकी
तुलसी ने मानस में आँकी
जो छवि, मुझे दिखाओ

मेरे अंतर में छा जाओ
जनम-जनम की प्यास बुझे, प्रभु! ऐसा रस बरसाओ