भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे सुमनों के नवल हास / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे सुमनों के नवल हास!
जग इतना मलीन है, इसमें--
आकर कर जाओ निवास!!
वर्षा है आँसू से सभीत,
शीतल साँसों से बना शीत;
दुख की ज्वालाओं में हँसता--
ग्रीष्म, यही है जग विलास॥
यह प्रथित पवन है निराकार,
इसमें तुम भर लो ओ अपार!
तुमसे सुरभित हो जावे--
मेरे जीवन की साँस साँस॥
मेरे सुमनों के नवल हास!