भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे हाथों से आख़िर क्या बनेगा / विक्रम शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे हाथों से आखिर क्या बनेगा
बनेगी तू या कुछ तुझसा बनेगा

बहुत से झूठ आपस में मिलेंगे
तो इक टूटा हुआ वादा बनेगा

बनाने वाले ने ये कह दिया है
मेरे हिस्से का सब आधा बनेगा

तुझे तो भूल जाएंगे मगर हाँ
तेरी यादों से इक रिश्ता बनेगा

मुझे ये बात खाये जा रही है
मेरे मातम के दिन जलसा बनेगा

अगरचे फिर से ये दुनिया बनी तो
भला क्या कोई फिर मुझसा बनेगा