भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं कहीं नहीं होती / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
मैं कहीं नहीं होती
इन दोनों से जुदा
पहली में दूसरी
और दूसरी में पहली
की समाई इतनी
कि पहली
या दूसरी
सिर्फ़ तुम्हारे लिए