भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं किसी जवाज़ के हिसार में न था / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं किसी जवाज़ के हिसार में न था
मेरा शौक़ मेरे इख़्तियार में न था

दूर नई ताक़तों ने जंग लड़ी थी
ख़ौफ़ अभी रूह के जवार में न था

सिर्फ़ मेरी ज़ात सोगवार खड़ी थी
और कोई नींद के ग़ुबार में न था

लहर के क़रीब मेरी प्यास पड़ी थी
अब्र कोई शाम के दयार में न था

याद तेरी थी के मेरे दिल में गड़ी थी
दर्द मेरा था किसी शुमार में न था