भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम २ / शैलजा पाठक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
बुझे हुए चूल्हे में
उपले सी सुगबुगाऊंगी
खाली पड़े डिब्बे में
एक मुट्ठी धान बन जाऊंगी
बंजर पड़ी जमीन में
दूब सी पसर जाऊंगी
मैं एक रंगीन पतंग बन
कट जाऊंगी
अपना रास्ता खुद बनाऊंगी
गंगा किनारे उस ने˜त्रहीन लड़के के
हाथ में गिरूंगी
जो बस धागे लपेटता है
उसके सिरे पर आसमान बांध आऊंगी
मैं आज उसकी बंद आंखों में
खुल कर मुस्कराऊंगी
मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
रेशमी रुमाल के कोने पर धरे
फूल महकने लगेंगे।