Last modified on 21 जनवरी 2011, at 17:52

मैं जिलाए और जगाए ही रहूँगा / केदारनाथ अग्रवाल

मैं
जिलाए
औ’ जगाए ही रहूँगा
देह का दुर्लभ दिया।
चेतना से
ज्योति की जीवंतता से
तम यही तो हर रहा है-
आंतरिक
आलोक से
भव भर रहा है
सत्यदर्शी कर रहा है।

रचनाकाल: १८-०३-१९९१