भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं भगवान नहीं हूँ / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
तुम कहते हो
भूल जाओ इन दुखों को
किन्तु जब
हरे पत्तों के झुलसने का
दुःख हो
तीव्र आंधी में उजड़े नीड़ों के
बिखरने का दुःख हो
बुद्धदेव के शापित होने का
दुःख हो
विश्व-स्वर्ग के
बाढ़-ग्रस्त होने का
दुःख हो
बर्फीले हाथों में
आंवां भरने का
दुःख हो
तो मेरे मित्र
मैं किस-किस दुःख को भूलूँ
कि मैं भगवान नहीं हूँ
जो भूल जाऊं
मैं मनुष्य हूँ
जो कुछ भी नहीं भूलता।