भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने जिसको कभी भुलाया नहीं / शहरयार
Kavita Kosh से
मैंने जिसको कभी भुलाया नहीं
याद करने पे याद आया नहीं
अक्से-महताब से मुशाबह है
तेरा चेहरा तुझे बताया नहीं
तेरा उजला बदन न मेला हो
हाथ तुझ को कभी लगाया नहीं
ज़द में सरगोशियों की फिर तू है
ये न कहना तुझे जगाया है
बा-ख़बर मैं हूँ तू भी जानता है
दूर तक अब सफ़र में साया नहीं।