भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यथार्थ / रजनी अनुरागी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचा था खुल के जियेंगे
देखो फिर बांध गये हाथ
 
सोचा था खुल के बरसेंगे
देखो रिक्त हो गई देह
 
सोचा था सहेजेंगे सपने
देखो बिखर गई नींद
 
उजले कल की उम्मीद में
आज गया रीत

देखो जीवन यूँ ही गया बीत ......