भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह एक बूँद सागर बन जाएगी / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह एक बूँद सागर बन जाएगी
जलधर को भी ऐसा विश्‍वास न था!

दुर्दिन में ऐसी रात कहाँ होगी?
अंगारों की बरसात कहाँ होगी!
तुमसे भी थी उम्मीद यही, मुझको
हँस दोगे मेरी बात जहाँ होगी!
पर शिला स्वयं निर्झर बन जाएगी
भूधर को भी ऐसा एहसास न था!

आने ही वले थे फूलों के दिन,
आ गए लूक बनकर धूलों के दिन;
चीखता रहा पंछी कि उसाँसों से
शायद कुछ नम हो जाय हवा, लेकिन
बन की पुकार ही घन बन जाएगी,
अम्बर को भी ऐसा आभास न था!