भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह वसन्त / प्रेमरंजन अनिमेष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर आई वसन्तपंचमी

माँ मैं तुम्हारा लाल
देखो रख रहा गुलाल
तुम्हारे पैरों पर

आशीष में
उसी गुलाल का
लगाया करती तुम टीका
मेरे माथे पर

माँ
सिर झुकाए खड़ा
मैं प्रतीक्षा कर रहा...