भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यहाँ मुस्कुराना बहुत लाज़मी है / राजीव भरोल
Kavita Kosh से
यहाँ मुस्कुराना बहुत लाज़िमी है
हक़ीक़त छुपाना बहुत लाज़िमी है
अगर ख़्वाब संजीदा होने लगें तो
उन्हें गुदगुदाना बहुत लाज़िमी है
जो रिश्तों की बगिया को है सींचना तो
मुहब्बत जताना बहुत लाज़िमी है
भले इश्क़ है एक भारी-सा पत्थर
ये पत्थर उठाना बहुत लाज़िमी है
सियासत के चेहरे से इंसानियत के
मुखौटे हटाना बहुत लाज़िमी है
नए दौर की इस नई दास्ताँ में,
पुराना ज़माना बहुत लाज़िमी है.
चलो फूँक डालें सभी नफरतों कों,
ये कचरा जलाना बहुत लाज़िमी है.
जो मालूम है ये है ओलों का मौसम,
तो क्या सर मुँडाना बहुत लाज़िमी है?