भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यात्रा (सात) / शरद बिलौरे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बचपन की छुक-छुक गाड़ी
देखते-देखते हो गई
दैत्याकार और दहाड़ती रेल।
वहाँ मैं
कभी गार्ड का डिब्बा होता था
कभी इंजन
कभी कण्डक्टर
यात्री कभी नहीं था।
मैं
गुड्डे-गुडियाँ फेंक कर
बचपन से बाहर निकला था
छुक-छुक गाड़ी में शामिल होने
और उसमें बैठा-बैठा ही
बड़ा हो गया।