भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद / विनय सौरभ
Kavita Kosh से
					
										
					
					{{KKCatK avita}}
उन बारिशों को याद करो 
जो तुम्हारी उदास रातों में 
लगातार झरती रहीं
और वायलिन बजाते उस दोस्त को 
कैसे भूल सकते हो 
जो उन रातों में
तुम्हारे सिरहाने बैठा होता था !
 
	
	

