भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद आना याद आया / सरोज कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर तुम्हारी याद आई
और पहले का तुम्हारा
याद आना
याद आया!

खिड़कियों से, गंध
बह आना अलग है,
और चम्पा, खोंस
साँसों में रखा जाना अलग है!

फिर तुम्हारी गंध आई
और पहले का तुम्हारा
पास आना
याद आया!

अब नहीं वह बात
सब कुछ यथावत-सा
कि जैसे
कुछ नहीं हो!

बुझ गया मन आँख रोई
और पहले का तुम्हें
रह-रह मनाना
याद आया!