भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद जब डबाडब हो / एमिली डिकिंसन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

याद जब डबाडब हो
ठीक से लगा दो ढक्कन उस पर--
आज सुबह का सबसे खूबसूरत लफ़्ज
कहा गुस्ताख़ शाम ने--

अनुवाद : मनोज पटेल