भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादें / शमशेर बहादुर सिंह
Kavita Kosh से
(एक गीत)
कैन बिहान
बीते जन्म के
आज की संध्या में गतिमान?
झिलमिल दीप-से जल
आज की
सुंदरताओं में लयमान?
अलस तापस मौन
भर स्वर में
करते
क्षीण निर्झर का-सा आह्वान.