भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादों की बरसात / चन्द्र गुरुङ
Kavita Kosh से
जब तुम नहीं होती हो
दिल के पर्वत पर यादों के बादल मंडराते हैं
छाती में छटपटाहट की हवाएँ बहती हैं
मन के आकाश में
बिजली के जैसी मिलन की चाह चमकती है
दिमाग के गलियारों में
आती-जाती रहती हैं खट्टी-मिठ्ठी स्मृतियाँ
जब तुम नहीं होती हो
यादों की नदी उमड़ती है
सूनी आँखों से उदास-उदास बरखा गिरती है
भिगते हैं ये पल
कि, जब तुम नहीं होती हो
अकेला-अकेला-सा बरसता रहता हूँ मैं।