भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादों की रजाई / रेखा राजवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी-कभी
एकांत का
तकिया बनाती हूँ ।

यादों की
रजाई ओढ़
लोरी गुनगुनाती हूँ ।

ढूंढती हूँ
गुज़रे लम्हे
भूला गीत गाती हूँ ।

सोचती हूँ
जब तुम्हें
जाने क्या छिपाती हूँ ।

जब आँखें
रोटी हैं
बरबस मुस्कुराती हूँ ।

कंगारूओं के
देश में
खुद को समझाती हूँ ।