भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूँ ही / सिद्धेश्वर सिंह
Kavita Kosh से
तुम्हारी हँसी को मैं
हरसिंगार के फूलों की
अन्तहीन बारिश नहीं कहूँगा
और यह भी नहीं कि
चाँदनी की प्यालियों से उफ़नकर
बहती हुई
मदिर-धार है तुम्हारी हँसी ।
बल्कि यह कि --
टाइपराइटर के खट-खट जैसी
कोई एक आवाज़ है तुम्हारी हँसी
जो मुझे फिलहाल अच्छी लग रही है ।