भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूं ही जिया / राजेश चड्ढ़ा
Kavita Kosh से
अभिनय-
अगर
कभी किया,
तो ऐसे किया
जैसे- जीवन हो |
और
जीवन-
जब भी जिया,
तो ऐसे जिया
जैसे-
अभिनय हो ।
जो-
सहज लगा,
वही-
सत्य लगा,
और-
जो सत्य लगा
उसे-
स्वीकार किया |
कभी-
अभिनय में,
कभी-
जीवन में ।