भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये कैसा संन्यास / कैलाश पण्डा
Kavita Kosh से
ये कैसा सन्यास
घर को छोड़ा
मठ ने पकड़ा
उसके सान्धिय में
पूर्ण होती दिनचर्या
एक पंथ
दूसरा मजहब
तू-तू मैं-मैं अब भी
अहम् की पूजा दिन रात
सांझ सबेरे पूजा अजान
किन्तु खोया भगवान ।