भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये भी ग़ज़ल का मतला है / पुरुषोत्तम 'यक़ीन'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये भी ग़ज़ल का मतला है
जग में हर सू घपला है

पानी बरसा सहरा में
मौसम यूँ भी बदला है

सुर्ख़ी है अख़बार की ये
नेताजी को नज़ला है

अपने घर की खैर मना
जो चमके है, चपला है

इतिहासों में कुछ होगी
अब तो नारी अबला है

कमलेश्वर की मौज लगी
धंधे वाली कमला है

हरियाला है अपना घर
अपने घर भी गमला है

मुश्किल है अपनी भाई
अपना स्तर मझला है

सच तो ये है आज 'यक़ीन'
हाले-दिल पतला है