भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रानी बिटिया / निरंकार देव सेवक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रानी बिटिया चली घुमने
दिल्ली से आगे बढ़,
चलते-चलते, चलते-चलते
पहुँच गई चंडीगढ़।

चंडीगढ़ से जयपुर पहुँची
जयपुर से रामेश्वर,
रामेश्वर से चलते-चलते
लौट चली आई घर।

माँ ने पूछा- ‘रानी बिटिया!
कहाँ गई थी बाहर?’
बिटिया बोली-‘कहीं नहीं माँ
मैं थी घर के अंदर।’

‘घर के अंदर? रानी बिटिया
ऐसा झूठ सरासर?’
‘झूठ नहीं माँ! सच कहती हूँ
भारत है मेरा घर।’