भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राष्ट्र-ध्वजा का प्रश्न / शैलेश मटियानी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्रश्न पूछती
फिरती सबसे
राष्ट्र-ध्वजा इस देश की-
'तुमको ममता
मेरी ज़्यादा है,
या अपनी देह की?
क्या उत्तर दोगे
तुम अपनी
आने वाली पीढ़ी को-
अपने
जीने की ख़ातिर यदि
मेरी इज़्ज़त बेच दी ?'