भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रास्ता-1 / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
जिस दिन
तुमने कहा:
यह रास्ता
जिसमें चढ़ाई बहुत कम है
पर है लगातार
बहुत तंग करता है
उस दिन
मुझे लगा
रास्ता बहुत छोटा है
रात को बिस्तर पर पहुँचते ही
मैंने सोचाः
कितना मतलबी होता है आदमी
जिस दिन
तुम गए
वही रस्ता
जिसमें चढ़ाई बहुत कम है
पर है लगातार
मुझे
अपनी उम्र से बड़ा लगा
उस रात
तकिए पर सिर टिकाते ही
मैंने सोचा
कितना छोटा होता है आदमी।