भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रास्ते का पता / दिनेश जुगरान
Kavita Kosh से
यहाँ से रास्ते
होते हैं प्रारम्भ
या समाप्त
यह निश्चित नहीं है
ये किसी भी राहगीर के
अंतिम पड़ाव भी नहीं होते
लेकिन गुज़रना सभी को पड़ा है
इन चौराहों से
हो सकता है
चौराहों का न होता हो
शरीर
आत्मा अवश्य होती है उनमें
जो बना देती है द्रष्टा
अपरिचित अनजान चेहरे
सजते
थोड़ी देर की चहल-पहल
फिर आ जाते
नये चेहरे, नये लोग
गुज़रते चौराहों से
लेते अपनी-अपनी राह
चौराहों से ही
प्रारंभ होती है
नई राह, नई दिशाएँ
हर मुसाफिर पूछता
आगे किसी अन्य रास्ते का पता
और छोड़ जाता है
चौराहे को अकेला