भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रे मन क्या जल पायेगा ऐसे / शुभा द्विवेदी
Kavita Kosh से
रे मन क्या जल पायेगा ऐसे
भीतर मचते कोलाहल के मध्य शांति फैला पायेगा सभी में
स्वयं से कठोर होकर क्या सरल हो पायेगा सभी के लिए
असंतुलन में साधना है संतुलन
विषम में होना है सम
प्रतिकूल को बनाना है अनुकूल
सम्यकता कठिन है न
।देनी होगी स्वयं की आहुति
स्वाहा करना होगा निज
देखनी होगी समष्टि
समझना होगा की जीवन एक हवनकुंड है,
न रोना है न खोना है न सहना है सिर्फ और सिर्फ जलना है स्वयं में
ध्यान रखना है कि ये ताप निज के लिए हो
सबके लिए बहो शीतल बयार की तरह
हवनकुंड में धूप के जलने से उठने वाली सुगंध की तरह
जो सभी के मन को शुद्ध और पवित्र कर सके.