भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेगमाल / जितेन्द्र सोनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी
जब रेगमाल हो जाती है
तो ख्याल खुरदुरे,
सवाल कुंद
और इरादे बुलंद हो जाते हैं
इस बुलंदी तक
कद करने में
पसीना बहाने से लेकर
जिस्म बेचने
या ज़मीर रहन रखने तक
मजबूरियां,
जरूरतें
और हसरतें
सीखा जाती हैं
बहुत कुछ ।
रंगदार होने से
रेगमाल हो जाना
कई बार अच्छा होता है।