भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत की पीड़ा / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
हां
ज़रूर था यहां सागर
मगर
रेत ने तो नहीं पीया
सारा का सारा पानी!
सूरज
जो अटल चमकता रहा
बहुत प्यासा था
आखिर
अपनी सदियों पुरानी
प्यास बुझा गया
और
छोड़ गया
एक खाली बर्तन सा
यह मरुथल!