भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोज की तरह / सुधेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोज की तरह
रोज़ सोचता हूँ
पापड़ बहुत बेले
अब नहीं बेलूंगा
रोज़ सोचता हूँ
बहुत चबाये लोहे के चने
अब नहीं चाबूंगा
रोज़ सोचता हूँ
आजीवन दौड़ाया जिस ने
मृगतृष्णा के पीछे नहीं दौड़ूंगा।
शाम को घर लौटा
तो पत्नी ने कहा
एक पापड़ रह गया
इसे बेल देना
बच्चे ने फ़रमाइश की
लोहा चना खाऊँगा मैं भी
छोटू दौड़ कर बोला
स्पोर्ट शूज़ दिला दो
मैं भी दौड़ूंगा
अबोध बेटी बोल पड़ी
हम ने देखी है मिरग तिसना फ़िलम
अप भी देखोगे।
मैं खाना खा सो गया
सुबह उठ कर लगा सोचने
रोज़ की तरह।