भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लड़की और लोकगीत / अरविन्द चतुर्वेद
Kavita Kosh से
अम्मा को रोऊँ
मैं सावन-भादों
बाबू को जेठ-आषाढ़
भैया को रोऊँ चैत महीना
भौजी को रोऊँ बैशाख
छोटकी को रोऊँ
क्वार औ’ कातिक
बाबा को रोऊँ मैं माघ
अपने ख़ातिर मैं कैसे रोऊँ अम्मा
आँसू कम पड़ जाएँ