भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लता मंगेश्कर / हबीब जालिब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन-रैन हमारे

तेरी अगर आवाज़ न होती
बुझ जाती जीवन की ज्योती

तेरे सच्चे सुर हैं ऐसे
जैसे सूरज चाँद सितारे

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन-रैन हमारे

क्या-क्या तूने गीत हैं गाए
सुर जब लागे मन झुक जाए

तुझको सुनकर जी उठते हैं
हम जैसे दुख-दर्द के मारे

तेरे मधुर गीतों के सहारे
बीते हैं दिन-रैन हमारे

मीरा तुझमें आन बसी है
अंग वही है रंग वही है

जग में तेरे दास है इतने
जितने हैं आकाश में तारे

तेरे मधुर गीतों के सहारे
कटते हैं दिन-रैन हमारे

सिंध की हैदराबाद जेल में